As Covid Second Wave Batters India, Long Queues For Hospitals and Crematoriums | Arfa | Covid19

2021-06-03 3

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 14,074,564 पर पहुंच गए हैं, जबकि इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख के पार चली गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 200,739 मामले आए, जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 173,123 हो गई है. तीन अक्टूबर 2020 के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.
11 अप्रैल के बाद यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में एक दिन में 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सात अप्रैल के बाद यह लगातार नौवां दिन है, जब एक लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में नौ दिनों में संक्रमण के 1,388,515 मामले आए हैं.

Free Traffic Exchange